राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ दूध डेयरी पर हमला मामला: पूर्व सांसद ने कहा- बहरोड़ में बढ़ा अपराध - बहरोड़ दूध डेयरी मामला

बहरोड़ उपखंड के गोकलपुर गांव में हुई फायरिंग और आगजनी के बाद शनिवार सुबह पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव और बस्तीराम यादव घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेकर मामले की कड़ी निंदा की.

बहरोड़ न्यूज, behror latest news, alwar latest news, अलवर न्यूज, पूर्व सांसद पहुंचे बहरोड़,
पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव पहुंचे बहरोड़ उपखंड

By

Published : Nov 30, 2019, 2:11 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ उपखंड के गोकलपुर गांव में शुक्रवार देर रात हुई फायरिंग और आगजनी के बाद शनिवार सुबह पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव और बस्तीराम यादव घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली और मीडिया से बातचीत में मामले की कड़ी निंदा की.

पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव पहुंचे बहरोड़ उपखंड

पूर्व सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से गोकलपुर गांव के बदमाशों द्वारा दूध डेयरी पर फायरिंग कर गाड़ियों में आग लगाई गई है. यह निंदनीय है. क्षेत्र में आए दिन हत्या, लूट, चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, उससे लोगों का जीना दूभर हो गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री जी से बात की है उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द पुलिस थाने में स्टाफ बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी आहत है कि बहरोड़ क्षेत्र में अपराध बढ़ चुका है. अगर इस पर जल्द ही रोक नहीं लगी तो आने वाला समय में आम जन का जीना मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः तेलंगाना के शमशाबाद में एक और महिला का जला हुआ शव मिला

बता दें कि गोकलपुर गांव में शुक्रवार देर रात आधा दर्जन बदमाशों द्वारा दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. जिसमें चारों गाड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं बहरोड़ पुलिस इस मामले में जगह-जगह बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक बदमाश पकड़ से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details