राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने जलाए 51 घी के दीये, 'जय श्री राम' के लगाए नारे - मंदिक में जलाएं घी के दीपक

अलवर के बानसूर में पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने राम जन्मभूमि पूजन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अमर बाबा गिरधर दास मंदिर पर 51 घी के दीपक जलाकर खुशी जाहिर की. बाद में बानसूर उपखंड कार्यालय के परिसर में चारदीवारी देने के विरोध में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

मंदिक में जलाएं घी के दीपक, Light a lamp of ghee in Mandik
पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने जलाए 51 घी के दीपक

By

Published : Aug 6, 2020, 12:28 PM IST

बानसूर (अलवर).पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा 5 अगस्त को बानसूर दौरे पर रहे. इस दौरान वे कस्बे के कल्याण सागर स्थित अमर गिरधर दास मंदिर पर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर के भूमि पूजन पर खुशी जताते हुए मंदिर में 51 घी के दीपक जलाए और भारत माता की जय के साथ राम के जयकारे लगाए.

इस उपलब्धि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी नारे लगाएं गए. बता दें कि इन दिनों गिरधारी दास बाबा की जमीन पर उपखंड अधिकारी द्वारा पुराने बने अखाड़ों पर चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर बानसूर के अमर बाबा गिरदारीदास मंदिर की जमीन की ओर अतिक्रमण करने को लेकर किसी नेता या अधिकारी आंख उठाकर देखता है, तो बानसूर में खून की नदी बहा दी जाएगी.

पढ़ेंःजोधपुर में देह व्यापार का खुलासा, 3 महिलाओं सहित 8 लोग गिरफ्तार

इसके पश्चात पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने बानसूर के गिरधारी दास बाबा के 100 वर्ष पहले बने अखाड़े की जमीन का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अगर बाबा गिरधारी दास की अखाड़े की जमीन मेला कमेटी या मंदिर के लिए नहीं छोड़ी गई, तो हम आंदोलन करेंगे और यहां धरने पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से भी बात चल रही है. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के उच्च पदाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है.

पढ़ेंःजोधपुर: ट्रिपल तलाक के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल

पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर 100 साल पुराने बने अखाड़े की जमीन नहीं छोड़ी गई, तो यहां बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. जिसमें धरने पर बैठकर विरोध किया जाएगा. वहीं बानसूर उपखंड अधिकारी से मीडिया कर्मियों ने इस चार दिवारी के मामले को लेकर उनका वर्जन लेना चाहा, तो उन्होंने कामकाज कार्य में व्यस्त होने का हवाला देते हुए मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details