राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां - बानसूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

अलवर के बानसूर में पूर्व यातायात मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरे होने के मद्देनजर उपलब्धियां बताई. साथ ही कहा कि खुद को गांधीवादी विचारधारा का कहने वाले सीएम अशोक गहलोत को अपने ही मंत्रियों और विधायकों पर विश्वास नहीं है.

बानसूर अलवर न्यूज़, Former Minister Rohitash Sharma
अलवर के बानसूर में पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jun 16, 2020, 2:03 AM IST

बानसूर(अलवर). प्रदेश के पूर्व यातायात मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा को भाजपा ने बानसूर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. उन्होंने बानसूर में सोमवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरे होने के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बानसूर कस्बे के परशुराम भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. रोहिताश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की उपलब्धियां बताई.

डॉ. रोहिताश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कई तरह की योजनाएं चलाई, जो गरीबों को राहत देने का काम कर रही हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज भी दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे जटिल समस्या बन चुके कश्मीर का भी समाधान किया. नागरिकता संशोधन कानून और तीन तलाक बिल भी मोदी सरकार की उपलब्धियां रहीं. साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों का नवीनीकरण करवाया.

पढ़ें:Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा

इस दौरान पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि खुद को गांधीवादी विचारधारा का कहने वाले सीएम अशोक गहलोत को अपने ही मंत्रियों और विधायकों पर विश्वास नहीं है. वो मंत्रियों और विधायकों की बाड़ाबंदी कर खुद निगरानी कर रहे हैं. वहीं, भाजपा पर रुपये बांटने की आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों को राज्यसभा चुनाव खत्म होते ही मंत्री बनाने प्रलोभन दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि गहलोत सरकार राज्य सभा चुनाव के बाद महज 15 -20 दिनों में गिर सकती है.

इसके अलावा पूर्व मंत्री ने डॉ. रोहिताश शर्मा ने बानसूर उपखंड अधिकारी के खिलाफ जमीनी मामले में भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि ये तो छोटा मामला है. यहां तो बड़े-बड़े बड़े लोगों ने घोटाले किए हैं. बानसूर विधायक पर भी घोटाले के आरोप लगे हैं. वहीं, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. कोराना संक्रमण खत्म होते के बाद जांच की मांग की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details