राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में अवैध खनन के खिलाफ पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा मुखर - Ex Minister Dr Rohitash Sharma vs Bansur MLA

पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने बानसूर विधान सभा क्षेंत्र में हो रहे अवैध खनन पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जो पैसे दे रहा है उसे अवैध खनन की छूट है.

पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा
पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा

By

Published : May 21, 2023, 7:50 AM IST

Updated : May 21, 2023, 9:05 AM IST

पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा

बानसूर (अलवर).पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बानसूर पहुंचे. यहां अपने कार्यालय में लगे जनता दरबार में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि बानसूर में भारतीय संविधान लागू नहीं है. अंबेडकर जी का संविधान लागू नहीं है यहां तो पोपा बाई का राज है. यहां पोपा बाई का कानून चलता है. बानसूर में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भू माफियाओं का खुला खेल चल रहा है अवैध खनन जोरों पर है. पूर्व मंत्री ने बानसूर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंथली लेने वाले ट्रैक्टरों पर स्टीकर लगाए हैं. जिसकी पहचान होने पर उन्हें रोका नहीं जाए ऐसे ट्रैक्टरों पर अलग से कोई चिट लगाई गई है. उसको चेक नहीं करते हैं एवं अन्य कोई भी ट्रैक्टर खनन सामग्री लेकर आता है तो उसे सीज करते हैं या तीन से चार लाख रुपए लेकर ही छोड़ते हैं.

चारों तरफ अवैध खनन माफियाओं ने पहाड़ के पहाड़ खाली कर दिए हैं. अवैध खनन माफिया जो इन सबसे मिला हुआ है उन्हें ही अवैध खनन की परमिशन है. राजनीतिक परिसर से मंथली तय की जाती है. पूर्व मंत्री ने सीधे-सीधे आरोप बानसूर विधायक शकुंतला रावत पर लगाया हैं. अपने आरोप में कहा कि जो इनको पैसे देते हैं उन्हें ही अवैध खनन करने की परमिशन है. जिनकी मंथली सेट नहीं है उन ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्त कर लिया जाता है.

विधानसभा स्तर पर खेल स्टेडियम को लेकर पूर्व मंत्री ने लगाए आरोप :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरे सत्र में घोषणा की कि हर तहसील मुख्यालय पर स्टेडियम खोला जाएगा लेकिन उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा बानसूर में स्टेडियम खोलने की घोषणा की गई है. लेकिन अब तक स्टेडियम की जमीन नहीं तलाशी गई. युवा नवयुवक सेना की भर्ती के लिए आज उनको जगह की जरूरत है. जगह के अभाव में बानसूर इलाके के युवा वर्ग पिछड़ रहा हैं. अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. दौड़ने के लिए एक पर्याप्त जगह चाहिए लेकिन घोषणाएं की जाती है धरातल पर कोई काम नहीं होता है. ज्ञानपुरा शहीद राम सिंह जाट के नाम से स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी.

पढ़ेंगिर्राज सिंह मलिंगा को मिली राजपूत समाज की माफी, राजाखेड़ा बैठक में निंदा प्रस्ताव का किया खंडन

पूर्व मंत्री डॉक्टर शर्मा ने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री कहती हैं 70 साल में जो विकास नहीं हुआ वो मैंने करवाया है. पूर्व मंत्री डॉ शर्मा ने कहा हमारे समय मात्र 10 लाख रुपए का विकास निधि थी लेकिन आज करोड़ों रुपए का हो गया और फिर भी विकास में पिछड़ रहा है बानसूर. बानसूर बस स्टैंड की जगह अभी तक तलाशी नहीं गई है जो पहले से ही बस स्टैंड बना हुआ है उसकी कोई देखरेख नहीं की जा रही है. उसकी दशा खराब हो रही है घोषणाएं तो कितनी ही कर लो लेकिन हकीकत में जमीन पर कार्य नहीं होते. पूर्व मंत्री ने कई आरोप लगाए तहसील में जो नई सड़कों की बात उद्योग मंत्री कह रही हैं उन सड़कों को लेकर भी पूर्व मंत्री ने कहा सड़के भेदभाव कर बनाई जा रही है. लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जो पुरानी सड़कें जैसे श्यामपुरा जाने वाली तथा कोटपूतली रोड से बुटेरी रोड जाने वाली तथा बानसूर से मोठूका फतेहपुर जाने वाली सड़कों का हाल बेहाल है. ऐसी कई पुरानी सड़कें हैं जो आज जर्जर अवस्था में है. भेदभाव करके सड़कें बनाई जा रही हैं.

बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने पुलिस पर लगाे आरोपों का किया खंडन : बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने फोन से वार्ता की गई तो अवैध खनन को लेकर कहा कि पुलिस तथा खनन माफियाओं की कोई मिलीभगत नहीं है. जो ट्रैक्टर पत्थर ले जाते मिलते हैं उन पर पुलिस कार्रवाई करती हैं. रही बात ट्रैक्टरों पर पुलिस की ओर से लगाए गए स्टीकरो की तो वो
रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं. दुर्घटनाएं नहीं हो इसके लिए लगाए गए हैं. रात्रि को पीछे से चल रहे वाहनों को रेडियम स्टीकर दिखाई देने पर दुर्घटनाएं नहीं होती है. ये सारे आरोप बेबुनियाद है फिर भी हम इस मामले की जांच करेंगें.

Last Updated : May 21, 2023, 9:05 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details