बानसूर (अलवर).पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बानसूर पहुंचे. यहां अपने कार्यालय में लगे जनता दरबार में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि बानसूर में भारतीय संविधान लागू नहीं है. अंबेडकर जी का संविधान लागू नहीं है यहां तो पोपा बाई का राज है. यहां पोपा बाई का कानून चलता है. बानसूर में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भू माफियाओं का खुला खेल चल रहा है अवैध खनन जोरों पर है. पूर्व मंत्री ने बानसूर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंथली लेने वाले ट्रैक्टरों पर स्टीकर लगाए हैं. जिसकी पहचान होने पर उन्हें रोका नहीं जाए ऐसे ट्रैक्टरों पर अलग से कोई चिट लगाई गई है. उसको चेक नहीं करते हैं एवं अन्य कोई भी ट्रैक्टर खनन सामग्री लेकर आता है तो उसे सीज करते हैं या तीन से चार लाख रुपए लेकर ही छोड़ते हैं.
चारों तरफ अवैध खनन माफियाओं ने पहाड़ के पहाड़ खाली कर दिए हैं. अवैध खनन माफिया जो इन सबसे मिला हुआ है उन्हें ही अवैध खनन की परमिशन है. राजनीतिक परिसर से मंथली तय की जाती है. पूर्व मंत्री ने सीधे-सीधे आरोप बानसूर विधायक शकुंतला रावत पर लगाया हैं. अपने आरोप में कहा कि जो इनको पैसे देते हैं उन्हें ही अवैध खनन करने की परमिशन है. जिनकी मंथली सेट नहीं है उन ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्त कर लिया जाता है.
विधानसभा स्तर पर खेल स्टेडियम को लेकर पूर्व मंत्री ने लगाए आरोप :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरे सत्र में घोषणा की कि हर तहसील मुख्यालय पर स्टेडियम खोला जाएगा लेकिन उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा बानसूर में स्टेडियम खोलने की घोषणा की गई है. लेकिन अब तक स्टेडियम की जमीन नहीं तलाशी गई. युवा नवयुवक सेना की भर्ती के लिए आज उनको जगह की जरूरत है. जगह के अभाव में बानसूर इलाके के युवा वर्ग पिछड़ रहा हैं. अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. दौड़ने के लिए एक पर्याप्त जगह चाहिए लेकिन घोषणाएं की जाती है धरातल पर कोई काम नहीं होता है. ज्ञानपुरा शहीद राम सिंह जाट के नाम से स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी.