बहरोड (अलवर). पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बहरोड विधायक महा भ्रष्टाचारी और डकैत है. इनके सरगना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. ये बात आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने कही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बहरोड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. हर विभाग में मोटा भ्रष्टाचार हो रहा है इसका मुख्य सरगना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. जिन्होंने राजस्थान के सभी कांग्रेस विधायकों को खुली लूट की छूट दे रखी है. इसके अलावे सभी विभागों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. क्षेत्र में सड़कों का काम हो या फिर स्कूल में स्पोर्टस किट का हो. सभी में 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है. वहीं मैं सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं. जबकि इस मामले में मेरे द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डीजीपी, एसीबी व pwd मंत्री समेंत विभागों में शिकायत दी गई है लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई है.
बहरोड के ढिंढोर में राजस्थान की सबसे बड़ी आईटीआई को बने चार साल हो गए लेकिन अब तक चालू नही हो पाई है. अगर आईटीआई शुरू हो जाती तो अब तक हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल जाता. लेकिन अपने कमीशन के चक्कर में शुरू नही हो पाई है. जिसका खामियाजा बहरोड की जनता को भुगतान पड़ रहा है. जिस तरह से शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार किया गया और उसमें प्रिंसिपल जो विधायक का साथ दे रहे है. मैं उनसे कहना चाहता हूं आप सरकार का हिस्सा है न कि विधायक का. इसलिए अपने आप को इस चक्कर से दूर रखें. बीजेपी सरकार आते ही इन सबका हिसाब होगा.