बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने प्रेस वार्ता में गहलोत सरकार पर आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनावों के समय राजस्थान में 16 नगर पालिका की घोषणा की है. उसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन जो नगर पालिका का स्वरूप बनाया गया है, उसकी हम निंदा करते हैं.
पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि नगर पालिकाओं की घोषणा आनन-फानन में की गई हैं. इसमें नगर पालिका का स्वरूप बनाने में जाति विशेष का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि नजदीक की ढाणियों और गांवों को छोड़कर मौजूदा विधायक शकुंतला रावत ने जाति विशेष को ध्यान में रखते हुए गांवों को जोड़ा है. पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि बेमौसम बरसात की तरह से मुख्यमंत्री जी ने आनन-फानन में नगर पालिका की घोषणा की है, जिसमें कस्बे की भौगोलिक स्थिति का अध्ययन नहीं किया गया.