अलवर.पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा के बेटे राजेश शर्मा का बुधवार को निधन हो गया. मंत्री के परिजनों के बीच शोक जताने और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची.पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा के बेटे राजेश शर्मा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव खरखड़ा में पहुंच परिवार जनों को सांत्वना दी.
इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन जलसिंह यादव सहित बीजेपी के विधायक और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परिवार की महिलाओं से कही कि इस दुख की घड़ी में सभी लोग उनके साथ है.