बहरोड़ (अलवर).पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि अभी आगे काफी लड़ाई लड़नी है, जिन लोगों ने हमारे साथ अनर्थ किया है. पार्टी के खिलाफ काम किया है और जनता के खिलाफ काम किया है. उन्हें उखाड़ने का काम करना है. अभी तीन साल बाकी है और काफी लड़ाई लड़नी है.
उन्होंने कहा कि जनता के बीच में रहना है तो दिल बड़ा रखना पड़ेगा और अंत में वही करना है, जो सही है. हमें हमारा परिवार किस तरह आगे बढ़ाना है, इस पर गहन मंथन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता की ताकत के बिना 10 साल राज नहीं किया जा सकता. जनता का जो प्यार मिला है, उसी के दम पर काम किए हैं. जो काम अधूरे हैं, वह पूरे करने हैं.
उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है, जब जनता के हित की कई योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया. अलवर में पानी लाने पर उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान सरकार इस बात पर गंभीर होती तो निश्चित रूप से अलवर की जनता को पानी मिलता. उन्होंने कहा कि अलवर सहित पूरे राजस्थान में अराजकता फैली हुई है. उसको रोकने का काम हम सभी को करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में मजबूत स्थिति में खड़ा किया गया. कांग्रेस को अगर रोक सकती है या कांग्रेस की बातों को खत्म कर सकती है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है. भारतीय जनता पार्टी एक होकर कांग्रेस से सीधी लड़ाई लड़ेगी.