अलवर. माउंट आबू से लाए गए भालू को सरिस्का का जंगल रास नहीं आ रहा है. भालू आबादी की तरफ जा रहे हैं. जंगल ले जाने की मशक्कत के दौरान एक वनकर्मी पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया. घायल वनकर्मी को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है.
दरअसल, माउंट आबू, सिरोही के जंगलों से चार भालू सरिस्का के जंगल में लाए गए. कुछ दिनों तक एंक्लोजर में रखने के बाद भालुओं को जंगल में छोड़ा गया. जंगल में छोड़ने के कुछ दिन बाद भालू आबादी क्षेत्र में पहुंच गए. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नर भालू व मादा भालू को सरिस्का के ताल वृक्ष रेंज में एंक्लोजर में रखा गया. उसके अगले दिन एक भालू के सिग्नल नारायणपुर क्षेत्र में मिले, तो दूसरे के बानसूर एरिया में मिले. इसके बाद सरिस्का की टीम नारायणपुर व बानसूर के लिए रवाना हुई. नारायणपुर क्षेत्र के एक छोटे से गांव के घर में भालू दुबक कर बैठ गया.
पढ़ेंःआबादी क्षेत्र में घुसे भालू, एक मकान में बैठा रहा, तो दूसरा पहुंचा जयपुर सीमा के पास
दूसरा भालू कारौली गांव में भैरू सिंह की पहाड़ी के आसपास दिखा. वनकर्मियों ने भालू को घेरने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. कई वनकर्मी भालू के पीछे दौड़े. इस दौरान राजेश नाम के वनकर्मी पर भालू ने हमला कर दिया. इसमें वनकर्मी घायल हो गया. भालू ने वनकर्मी के जांघ पर जबड़े से हमला किया. उसके बाद जंगल की तरफ भाग गया. वनकर्मियों ने राजेश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया. वनकर्मियों ने देर रात भालू को ट्रेंकुलाइज कर वापस सरिस्का के जंगल में छोड़ा.