अलवर.राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच अलवर के नवीन स्कूल मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा जिले में निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ के कार्यालय व आवास पर छापेमारी की है. उन्होंने कहा कि पहली बार हुआ कि किसी प्रत्याशी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है.
निर्वाचन विभाग ने भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ के कार्यालय व आवास पर की छापेमारी कांग्रेस के पर तंज कसते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता कितना भी प्रयास कर लें. अलवर की जनता मोदी सरकार को जिताएगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को जिले में खासा विरोध देखने को मिला है.वो जहां भी चुनाव प्रचार के लिए गए हैं .वहां जनता ने मोदी मोदी के नारे लगाकर उनका विरोध किया है.
कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
जिले में कुछ जगहों पर ईवीएम बंद होने व देरी से मतदान शुरू होने की सूचना मिल रही है, तो वहीं अलवर के खेड़ली कस्बे के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से बीएलओ के पद पर तैनात बलराम शर्मा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अलवर में कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा है.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली अपनी पत्नी के साथ अलवर के जय कृष्णा क्लब में बूथ पर मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जूली ने कई मतदान केंद्रों पर भाजपा कर्मचारी की ओर से भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की बात कही गई. साथ ही उन्होंने कहा इस मामले की सूचना मिलते ही निर्वाचन आयोग को इस से अवगत कराया गया है. वहीं भाजपा के कार्यकर्ता जिले में गड़बड़ी फैलाने का काम कर रहे हैं.
अलवर में सुबह 11 बजे तक 29.28 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान प्रतिशत लगातार तेजी से बढ़ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं,तो वहीं मतदान के दौरान लोगों में खासा जोश देखने को मिल रहा है.