अलवर.कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. देश में आए दिन कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. इसके लिए संतुलित और बेहतर पौष्टिक भोजन करने से ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और कोरोना से मुकाबला करने के लिए शरीर तैयार रहेगा.
देश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसकी चपेट में आने वाले लोगों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में घर में बेहतर और पौष्टिक भोजन करने से भी आप कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने डाइटिशियन डॉक्टर दीपा चौहान से खास बातचीत की. इसमें डॉ. दीपा ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए बताया कि कैसे खानपान को संतुलित कर हम अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें.SPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भोजन पर निर्भर करती है. मजबूत इम्यून सिस्टम हमारे शरीर को किसी भी वायरस से लड़ने के लिए तैयार करता है. कोरोना वायरस से 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 50 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को खास सावधान रहने की हिदायत दी गई है.
जंक फूड और मसालेदार भोजन से बचें