बानसूर (अलवर).जिले केबानसूर कस्बे में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में की गई है. यहां अलवर से आए खाद्य पदार्थों की जांच तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा की जा रही है. इस दौरान जांच टीम और तहसीलदार ने कस्बे में मिठाई और किराना की दर्जनभर दुकानों पर पहुंचकर मावा और पनीर के सैंपल लिए. अभियान के तहत की जा रही इस कार्रवाई से इलाके के मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.
टीम के कार्रवाई के दौरान एक हलवाई के गोदाम में रखे रसगुल्लों में चींटे पाए गए. टीम ने करीब 20 किलो रसगुल्ले नष्ट करवाए. वहीं एक किराना स्टोर चलाने वाले के पास लाइसेंस नहीं होने पर दुकान को सीज कर दिया गया. टीम की कार्रवाई के बारे में जब मिठाई विक्रेताओं को पता चला तो दुकानदार समय से पहले ही दुकानें बंद कर चले गए. अधिकारियों के कार्रवाई करके रवाना होने के बाद ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले. कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम और अलवर खाद्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.
पढ़ें:600 ग्राम अफीम का दूध और 10.80 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार