राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कोहरे के आगोश में बहरोड़, विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 से 20 मीटर हुई - cold in behror of alwar

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया है. जिसकी वजह से अलवर सहित पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. इस वजह से लोगों को वाहन चलाने सहित कई समस्याओं का सामन करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से जिले की विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बहरोड़ कोहरे के आगोश में

By

Published : Dec 15, 2020, 12:07 PM IST

बहरोड़ (अलवर).दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. इसी के साथ अलवर सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज जबरदस्त कोहरे के असर दिखाई दे रहा है. सर्दी के सीजन के पहले कोहरे की वजह से कुछ सड़क और खुले स्थानों पर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

बहरोड़ कोहरे के आगोश में

वहीं, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट कर मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को लाइट जलाने के बावजूद कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि कोहरे और सर्द से किसान भी बेहाल है. इस सर्दी के सीजन में मंगलवार को पहली बार अलवर के बहरोड़ में कोहरा का सितम देखने को मिला है.

यहां लोग वाहनों की लाइट जला कर चलते दिखाई दिए और अलाव तापते नजर आ रहे हैं. इसके सात ही चारों ओर कोहरे का कहर जबरदस्त दिखाई दे रहा है और ठंड में बढ़ोतरी हो गई है.

पढ़ें:हरियाणा बॉर्डर पर हजारों किसानों ने डाला डेरा कहा- जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा विरोध जारी रहेगा

साथ ही सर्द के कारण यहां के तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वाहन चालकों का कहना है कि वाहन काफी सावधानी से चलाने पड़ रहे हैं और महज 20 मीटर की दूरी पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.

अलवर रेल मार्ग पर विद्युत इंजन से यात्री ट्रेन का संचालन शुरू..

लंबे समय के इंतजार के बाद अलवर रेल मार्ग पर अब विद्युत इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. अभी तक केवल मालगाड़ी विद्युत इंजन से संचालित हो रही थी. रेलवे की तरफ से पहली यात्री ट्रेन विद्युत इंजन से शुरू की गई है. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अलवर रेल मार्ग पर जल्द ही कुछ और यात्री ट्रेनों को विद्युत से संचालित किया जाएगा. अलवर रेल मार्ग खासा अहम रेल मार्ग है. इस मार्ग पर यात्री भार ज्यादा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details