राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कोरोना संक्रमण को लेकर किया गया जागरूक

अलवर में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और अन्य नियमों का पालन करने के साथ ही नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

Flag march by Police, अलवर न्यूज़
अलवर में पुलिस ने कोरोना जागरूकता के लिए निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Jul 11, 2020, 2:52 AM IST

अलवर.जिले में पहली बार महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में तेजस्विनी गौतम को नियुक्त किया गया है. वो लगातार जिले का निरीक्षण कर रही हैं. इस बीच शुक्रवार को उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.

अलवर में पुलिस ने कोरोना जागरूकता के लिए निकाला फ्लैग मार्च

पढ़ें:कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'

फ्लैग मार्च के दौरान कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और अन्य नियमों का पालन करने के साथ ही नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुआ. उसके बाद होप सर्कस, बजाजा बाजार, मालाखेड़ा बाजार और अशोका टॉकीज होता हुआ वापस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा. इसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. कई थानों के पुलिसकर्मी, डीएसपी, एएसपी, क्यूआरटी चेतक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

पढ़ें:टिड्डी समस्या को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करवाने की मांग पर RLP का Digital Campaign और Twitter Trend

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान अलवर में नियुक्त की गई पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आम जनता में पुलिस की छवि बदलने के लिए कोशिश शुरू की है. साथ ही थाना स्तर पर बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है. फरार बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने के लिए कहा जा रहा है. अलवर में क्राइम का ग्राफ कम हो सके, इसके लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की बात भी कही जा रही है.

इस बीच पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जिले के कई थानों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान थानों में मौजूद रिकॉर्ड चेक किए और पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनीं. पुलिस लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जोड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details