भिवाड़ी (अलवर).फूलबाग थाना पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी मध्य प्रदेश में सतना जिले के थाना रिंगनोद में वांछित था और पांच हजार का इनामी था. आरोपी को बुधवार को चोपनकी थाना क्षेत्र के ग्वालदा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
मध्य प्रदेश में पांच हजार का इनामी डकैत अलवर से गिरफ्तार - chopanaki thana area
मध्य प्रदेश के सतना में पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को फूलबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को चोपनकी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
फूलबाग थानाधिकारी बालाराम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय अलवर के निर्देशानुसार मंगलवार रात को आदेश दिया गया था कि सीआरपीसी के तहत जो वांछित भगोड़े हैं. उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसको लेकर तीन टीमें गठित की गई. उसमें से एक टीम ने जावेद पुत्र अमीन निवासी बदरपुरा का निवासी है. जो भिवाड़ी पुलिस थाना में डकैती की योजना बनाते हुए साल 2018 से फरार चल रहा था. साथ ही यह आरोपी एमपी के सतना में भी वांछित चल रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए चोपनकी थाना क्षेत्र के ग्वालदा गांव से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.