अलवर.आईएमए पर बयानबाजी के बाद विवादों में घिर चुके बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की एक बार फिर परेशानी बढ़ सकती है. बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की सरसों तेल (Patanjali Brand Mustard Oil) सप्लाई करने वाली अलवर के खैरथल की सिंघानिया तेल मिल के सैंपल फेल हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
अलवर के खैरथल की सिंघानिया ऑयल मिल (Alwar Patanjali mustard Oil Factory) के सरसों तेल के 5 सैंपल फेल (Patanjali mustard oil found substandard) हुए हैं. यह सैंपल सब स्टेंटर्ड और मिल ब्रांड के हैं. 27 मई को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तेल मिल में पहुंचकर सैंपल लिए थे. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि खैरथल की इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तेल मिल के लिए मस्टर्ड ऑयल पॉउच पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल बोतल पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड आयल श्री श्री तत्त्व ब्रांड, सरसों तेल के सैंपल मानक खाद्य पदार्थ और मास्टर ऑयल पार्लियामेंट ब्रांड का सैंपल अवमानक और मिथ्या छाप खाद्य पदार्थ पाया गया है.