राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं शुरू

अलवर में मत्स्य विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं की सभी विषयों की मुख्य परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं. इस परीक्षा के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं यह परीक्षाएं 18 मई तक चलेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

alwar news , अलवर खबर
मत्स्य विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा शुरू

By

Published : Mar 12, 2020, 3:16 PM IST

अलवर.हमेशा विवादों में रहने वाला अलवर का मत्स्य विश्वविद्यालय लेटलतीफी के लिए बदनाम है, लेकिन पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से समय रहते स्नातक कक्षाओं के सभी विषयों की मुख्य परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए जिले में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

मत्स्य विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा शुरू

बता दें कि यह परीक्षा 18 मई तक होंगी. वहीं इस परीक्षा में कुल 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, इसके अलावा पीजी और अन्य कोर्सो में भी करीब 50,000 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. 2 माह तक चलने वाली परीक्षाएं तीन पारियों में होगी. जो सुबह 7 बजे से 10 बजे, सुबह 11बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी.

पढ़ेंः अलवरः केनरा बैंक का ATM तोड़ने का प्रयास, पड़ोसी गार्ड ने शोर मचाया तो पकड़ा गया आरोपी

वहीं सभी छात्रों को बुधवार को प्रवेश पत्र बांट दिए गए, तो वहीं कुछ कॉलेजों द्वारा प्रवेश पत्र देने के दौरान छात्रों से 150 रुपए का शुल्क वसूला गया. इस पर विद्यार्थियों ने विरोध जताया और विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया.

कार्यवाहक कुलसचिव रोहिताश यादव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भिजवा दी गए हैं. निरीक्षण और नकल आदि को रोकने के लिए चार फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं. साथ ही ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा प्रवेश पत्रों के वितरण के दौरान ली गई फीस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने परीक्षा में शामिल करने के लिए हाल ही में अनुमति प्रदान की है. उनके विद्यार्थियों को भी शुल्क लेकर प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details