बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ केनीमराणा में जापानी जॉन औद्योगिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली छत्तीसगढ़ की युवती ने एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि युवती से एक बच्ची भी हो जिसको आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नीमराणा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया की छतीसगढ़ की युवती ने औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक 'उपेंद्र जोकि जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला है' के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का नीमराणा थाने में मामला दर्ज कराया है.