अलवर.जिले के मेडिकल कॉलेज में जुलाई 2023 से पहला सत्र शुरू हो सकता है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी रविकांत मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने जेल परिसर में बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान वर्किंग एजेंसी को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए. सितंबर माह से एकेडमिक भवन का काम पूरा होने से कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी.
प्रदेश के शासन सचिव टी रविकांत सोमवार को अलवर में केंद्रीय कारागार के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण संबंधित सभी जानकारियां लीं. उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक मेडिकल कॉलेज भवन के एकेडमिक परिसर का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस संबंध में ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अभी काम धीमा चल रहा है. लेकिन अधिक लेबर लगाकर काम को रफ्तार से पूरा किया जाएगा.