अलवर.जिले में मानसून की पहली बारिश गुरुवार को हुई. पहली बारिश में अलवर नगर परिषद की पोल खुल गई. शहर के ज्यादातर नाले ओवरफ्लो हो गए. शहर की सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों नाले की गंदगी व पानी जमा हो गया. इससे पानी में लोगों के वाहन फंस गए जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अलवर में तेज बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
अलवर में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को राहत मिली है. दोपहर के समय अचानक बादल छाए और तेज बिजली की गड़गड़ाहट हुई. उसके बाद करीब 1 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई.
हालांकि, कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को राहत मिली है. दोपहर के समय अचानक बादल छाए और तेज बिजली की गड़गड़ाहट हुई. उसके बाद करीब 1 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई. जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तापमान में बीते दिनों की तुलना में करीब 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई. आम तौर पर अलवर का तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया जा रहा था. मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन बारिश की संभावना जताई है. इस बार बारिश से सिंचाई विभाग को खासी उम्मीदें हैं.
दरअसल, अलवर के सभी बांध सूख चुके हैं. यहां करीब 129 बांध हैं. इनमें से केवल दो बांधों में पानी है. इसके अलावा सभी बांध सूख चुके हैं. ऐसे में अलवर में पानी का संकट गहराने लगा है. लोगों को केवल बारिश से उम्मीदें हैं, तो वहीं जलदाय विभाग भी बारिश का इंतजार कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार अलवर में कैसी बारिश होती है. साथ ही आने वाले मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिलती है या नहीं.