मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र के गांव अहीर स्थित गौसेवा तीर्थ धाम में प्रथम गौ-उत्सव का आयोजन हुआ. भाजपा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के मुख्य आतिथि के रूप में पहुंचे. कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के साथ विधिवत तरीके से गौमाता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने गौसेवा धाम में गौ-उत्सव मनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अहीर भगोला में स्थित यह गौसेवा धाम गौ-सेवा का प्रतीक है. इसके साथ सेवा भाव जुड़ा है और सेवा भाव सभी के लिए होना चाहिए. इस धरोहर को युवा पीढ़ी और धाम समिति के सदस्य कायम रखें. इस मौके पर परिसर में ही तैयार किए गए विशाल पांडाल में नवीन उमाणिया एंड पार्टी भिवानी की तरफ से गौसेवा में भजनों की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कलाकारों ने धार्मिक रागनियों के माध्यम से रामायण और महाभारत के प्रसंगों का वर्णन लोगों को सुनाया. रागिनी सुनने के लिए अनेक लोग देर शाम तक पंडाल में जमे रहे. इससे पूर्व अतिथियों और भामाशाहों का गौसेवा धाम समिति की तरफ से गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया.