अलवर. कोरोना के हुए प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में लोक डाउन की घोषणा की गई. जिसके बाद रविवार को अलवर पूरी तरह से बंद रहा. ऐसे में बंद के बाद शाम को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर के लोगों का धन्यवाद देते हुए आगे भी 31 मार्च तक इसी तरह से बंद का समर्थन करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास सीमित संसाधन है, इन्हीं संसाधनों का हमें इस्तेमाल करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग जीतनी है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन नैतिकता व विश्वास के साथ कार्य करें लोगों का भरोसा विश्वास प्रशासन का होना चाहिए. आम जनता को लगना चाहिए कि प्रशासन जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है. आपदा की इस घड़ी में शक्ति के बजाय समझाइश ज्यादा काम करती है. शक्ति प्रशासन का अंतिम हथियार होना चाहिए.
जिला कलेक्टर ने आगामी योजना भी साझा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. सुबह 6 बजे से 7 बजे तक सभी बूथों पर दूध उपलब्ध रहेगा. उसके अलावा एटीएम मशीनों में पर्याप्त पैसे उपलब्ध कराने के लिए बैंक को निर्देश दिए गए हैं. शराब की दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगी। खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब लोगों को एक सप्ताह का खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराई जाएगी.