राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पैसों के विवाद के चलते रात में फायरिंग, सुबह पुलिस ने लिया मौके का जायजा - बानसूर में फायरिंग

अलवर के बानसूर में बीती रात को थार गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने एक घर में फायरिंग कर दी. सुबह पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद के चलते दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई है.

Firing due to money dispute, Firing in Bansur
पैसों के विवाद के चलते रात में फायरिंग

By

Published : Jun 6, 2021, 4:09 AM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे में बीती रात्रि को पैसों को लेकर चल रहे विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग कर दी. सुबह पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, तो बानसूर थानाधिकारी समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया.

पैसों के विवाद के चलते रात में फायरिंग

पीड़ित राजेश शर्मा ने बताया कि उनका किसी से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. उसी के चलते बीती रात्रि को घर पर फायरिंग कर दी. सुबह सूचना पर बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं मौके पर एक कारतूस खोल बरामद किया गया है. फायरिंग की घटना से घर के लोग सहमे हुए हैं.

पढ़ें-बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में NCB ने शुरू की पड़ताल, DDG बोले- सरगनाओं पर कसेंगे शिकंजा

पीड़ित राजेश शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि को अचानक आए थार गाड़ी में सवार युवकों ने अंधेरे में ही घर पर फायरिंग की तथा पत्थर मारकर घर के टावर का शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने घर की दीवार पर फायरिंग के निशान देखे. पीड़ित ने अभी तक बानसूर थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है. वहीं पास एक निजी विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में थार गाड़ी जाती हुई दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details