बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे में बीती रात्रि को पैसों को लेकर चल रहे विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग कर दी. सुबह पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, तो बानसूर थानाधिकारी समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया.
पीड़ित राजेश शर्मा ने बताया कि उनका किसी से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. उसी के चलते बीती रात्रि को घर पर फायरिंग कर दी. सुबह सूचना पर बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं मौके पर एक कारतूस खोल बरामद किया गया है. फायरिंग की घटना से घर के लोग सहमे हुए हैं.