भिवाड़ी(अलवर). जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर गांव में अपराधियों ने एक दुकानदार और टेंपों चालक पर जमकर गोलीबारी की. इस घटना के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस घटना में दुकानदार बच गया और गोली शीशे में से पार होते हुए टेंपो के पिछले हिस्से को चीरती हुई निकल गई. पीड़ित दुकानदार अनिल सिंह दायमा ने बताया की आरोपी हर रोज उनसे सब्जी लेता था और वह पैसे नहीं देता था.
उन्होंने बताया कि उधारी के पैसे मांगे, तो आज से चार रोज पहले दुकानदार को बदमाश ने जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं शनिवार शाम को जब दुकान मालिक अपने टेंपो में सब्जी रख रहा था, तो आरोपी बदमाश आया और बिना सोचे समझे सीधे गोली चला दी.
पढ़ें:बीटीपी विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, विधायक राजकुमार रोत ने की प्रेस वार्ता