बहरोड. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 शाहजहांपुर में दिनदहाड़े बाइक शोरूम के मालिक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक के पैर तो दूसरे के पेट में गोली लगी है. मामले की सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार मौके पर मामले के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए (Firing on owner of Bike Showroom in Behror) अलग-अलग टीमें बनाई हैं. मिली जानकारी के अनुसार शोरूम के मालिक नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव के भांजे बताए जा रहे हैं. फिलहास पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.