राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Behror : जसराम गैंग के बदमाश पर फायरिंग, एक को ग्रामीणों ने दबोचा...की जमकर पिटाई - Firing in Behror

बहरोड़ में जसराम गैंग के बदमाश सत्तन गुर्जर पर फायरिंग की गई. फायरिंग करने वाले एक बदमाश (Firing on Miscreants in Behror) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. घायल का इलाज अलवर में चल रहा है.

Gangwar in Behror
Gangwar in Behror

By

Published : Oct 4, 2022, 10:23 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान में बहरोड़ के मोहम्मदपुर गांव में मंगलवार शाम को जसराम गैंग के बदमाश सत्तन गुर्जर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, घटना में बदमाश सत्तन गुर्जर बच गया. लेकिन हमला करने वाले एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने के चलते उसे अलवर रेफर किया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को विक्रम लादेन गैंग के बदमाशों ने जसराम गुर्जर गैंग के बदमाश (Firing on Jasram Gang in Behror) सत्तन गुर्जर से बदला लेने के लिए फायरिंग कर दी. जिसपर पवन नाम के बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. डीएसपी बहरोड़ आनंद राव का कहना है कि मामले को लेकर अनुसंधान जारी है.

पुलिस ने क्या कहा...

पढ़ें. राजस्थानः नागौर कोर्ट के बाहर बदमाशों ने की हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या, घटना का वीडियो आया सामने

बता दें कि विक्रम लादेन व जसराम गुर्जर के बीच पहले भी गैंगवार हुई थी. करीब 3 साल पहले लादेन गैंग ने (Firing on Miscreants in Behror) जसराम गुर्जर की शिवरात्रि के दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से जसराम गुर्जर गैंग भी बदला लेने के लिए हमला करती है. घायल युवक का नाम पवन बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details