राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंजिश में चली गोलियां, दो जने घायल, एक की हालत गंभीर - रंजिश में चली गोलियां

अलवर के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में आपसी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर (Firing in old enmity in Alwar) दी. इसमें दो युवक घायल हो गए. घायलों को अलवर रेफर किया गया है. इनमें से एक को आंख में और दूसरे को कंधे पर गोली लगी है.

Firing in old enmity in Alwar, two youth injured
रंजिश में चली गोलियां, दो जने घायल, एक की हालत गंभीर

By

Published : Dec 31, 2022, 11:14 PM IST

अलवर.जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा में एक महीने पूर्व हुई आपसी कहासुनी की रंजिश में शनिवार को एक पक्ष ने गोलियां चलाकर दो युवकों को घायल कर (Two injured in firing in Alwar) दिया. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है.

घायल युवक संजय पुत्र चन्दर जाटव (उम्र 25) एवं मयाचंद पुत्र ओम प्रकाश जाटव (उम्र 26) निवासी जयसिंहपुरा थाना बड़ौदामेव को उपचार के लिए रामगढ़ सीएचसी में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया. मयाचन्द व उनके साथ आए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले हुई आपसी कहासुनी में रंजिशवश गांव के ही बाबूलाल, सुरेंद्र, ताराचंद व सुनील आदि ने अचानक हमला कर दिया और 315 बोर की बंदूक से गोलियां चलाकर उन्हें घायल कर दिया.

पढ़ें:firing in Alwar: नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, सूर्य नगर में चली गोलियां

संजय की आंख में जबकि मयाचंद को कंधे में गोली लगी है. ड्यूटी पर तैनात डॉ बाबूलाल ने बताया कि संजय की आंख में गोली लगने से उसे गंभीर हालत में रैफर किया है. जबकि मयाचंद को कंधे में गोली लगी है. कंधे में गोली लगने के बाद गंभीर घायल संजय को बुलेरो वाहन में लेकर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. मयाचन्द ने बताया कि कंधे में गोली लगने के बावजूद संजय की गंभीर हालत को देखकर वह स्वयं वाहन चलाकर उसे रामगढ़ लेकर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details