अलवर.जिले में भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 18 के पार्षद परिवार और एक दूसरे पक्ष में झगड़ा हो गया. जिसमें ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और पत्थरबाजी की घटना हुई. पार्षद पक्ष का आरोप है कि फायरिंग एक जेसीबी में बैठकर तेजी से उनके परिवार की तरफ बढ़ते हुए की गई.
प्रत्यक्षदर्शी व पूर्व पार्षद तथा वर्तमान वार्ड पार्षद मैमूना के श्वसुर ईसब खां ने बताया कि उनका दूसरे पक्ष से लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर शुक्रवार को मामले को बैठकर निपटाने के लिए कुछ रिश्तेदारों को बुलाया गया था, परंतु दूसरे पक्ष ने पत्थरबाजी करते हुए फायरिंग कर दी. घटना में दोनों पक्ष के कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है.
वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि फायरिंग और हमला वार्ड पार्षद पक्ष की तरफ से किया गया. घटना की सूचना मिलते ही यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की तरफ से कई लोगों को हिरासत में लिया. वहीं दोनों पक्षों की तरफ से हमला किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है.
पढ़ें- डीजीपी पहुंचे बहरोड़...कहा- बदमाशों को पकड़ने का प्रयास जारी
पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि वार्ड नंबर 18 के बिलाहेड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से यह झगड़ा चला आ रहा है. जिसमें शुक्रवार को एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और पत्थरबाजी और फायरिंग हो गई. बहरहाल यूआईटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है व स्थिति तनावपूर्ण है. दोनों पक्षों से जानकारी मिल पाई की फायरिंग लगभग 7 राउंड की गई परंतु दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप में यह साफ नहीं हो पाया कि फायरिंग किसकी तरफ से की गई, बरहाल जांच जारी है.