बानसूर (अलवर).कस्बे में आए दिन अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बानसूर में हरसौरा चौक अलवर रोड पर जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. गनीमत रही की किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.
जानकारी के मुताबिक बदमाश 2 गाड़ियों में भरकर आए और आते ही बदमाशों ने 8 राउंड फायरिंग कर दी. वहीं, जाते समय वहीं सड़क किनारे खड़ी बाइक और थार गाड़ी को टक्कर मारते हुए बदमाश फरार हो गए.
बदमाशों ने चलाई अंधाधुंन गोलियां घटना के बाद से बानसूर में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. यह सारी घटना बानसूर ग्राम पंचायत के कैमरों मे कैद हो गई. देखा जाए तो बदमाशों का आतंक बानसूर में इन दिनों लगातार जारी है. ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. पूरी वारदात जमीनी विवाद को लेकर हुई. वहीं, दूसरी ओर से पत्थरबाजी भी हुई है. इस पूरी घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके सिर में चोट आई है.
पढ़ें-भरतपुर: बयाना में पुलिस पर पथराव, गाड़ी में छुपकर बचाई जान
पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना पहले ही सही बानसूर पुलिस को दे दी गई थी, उन्होंने बताया कि 2 संदिग्ध गाड़ियां वहां चक्कर लगा रही थी. घटना होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज हो चुका जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.