बानसूर (अलवर).गांव रामनगर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग का (Firing in Bansur Alwar) मामला सामने आया है. गुरुवार को कुछ युवक गाड़ी में सवार होकर आए और फायरिंग कर दी. इसके साथ ही उन्होंने दो लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बानसूर पुलिस ने घायलों को बानसूर सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग, दो लोगों को कुचलने की कोशिश...अस्पताल में भर्ती - Rajasthan Hindi news
बानसूर में कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दो लोगों पर गाड़ी (Firing in Bansur Alwar) चढ़ाने का प्रयास किया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है.
![बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग, दो लोगों को कुचलने की कोशिश...अस्पताल में भर्ती Firing in bansur Alwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16890829-thumbnail-3x2-firing.jpg)
Firing in bansur Alwar
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर लंबे समय से रंजिश (Miscreants Tried to crush youths in Alwar) चल रही है. गुरुवार को एक पक्ष ने बानसूर के गांव रामनगर में दूसरे पक्ष के दो युवकों पर फायरिंग की और उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. घायल धनेश यादव ने महेश, कालू सूद, सोनू जाट, बल्लभ, दिनेश की ओर से हमला करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग
Last Updated : Nov 10, 2022, 7:52 PM IST