राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

firing in Alwar: नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, सूर्य नगर में चली गोलियां - अलवर अपराध न्यूज

अलवर जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. अलवर शहर (firing in Alwar) के सूर्यनगर इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

alwar latest news, Rajasthan Latest News
अस्पताल में भर्ती घायल

By

Published : Nov 25, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:11 PM IST

अलवर. जिले के सूर्य नगर में गुरुवार रात को नाली पर कतला पट्टी रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर (firing in Alwar) फायरिंग कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है. जबकि उसकी पत्नी के सिर में चोट आई है.

दोनों का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (Rajiv Gandhi General Hospital) में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. अलवर में फायरिंग की यह दूसरी घटना है. कुछ दिन पहले भी अलवर के 60 फुट रोड पर फायरिंग करते हुए एक युवक की हत्या हुई थी.

पढ़ें.Kota News: दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर की सूर्य नगर में यूआईटी के मकानों के पास कॉलोनी में रहने वाले दशरथ व सीमा के बीच नाली पर कतला पट्टी रखने को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर सीमा के रिश्तेदार दिनेश शर्मा व उसकी पत्नी संगीता भी वहां आ गए. इसी बीच दशरथ ने फायरिंग कर दी। गोली दिनेश के हाथ में लगी है. गोली की आवाज सुनकर आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिनेश को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

तेजस्विनी गौतम एसपी अलवर

एसपी तेजस्विनी गौतम पहुंची अस्पताल

घटना में दिनेश की पत्नी संगीता भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. दशरथ की पत्नी मंजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर संगीता दिनेश व सीमा पर हमला कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खुद सामान्य अस्पताल पहुंची और घायल दिनेश से बात की. एसपी ने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दिनेश की हालत ठीक है लेकिन इलाज के लिए जयपुर रेफर किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि नाली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. घटना के बाद से आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं व शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

फायरिंग की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर जिले में फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही है. कुछ समय पहले अलवर के 60 फुट रोड पर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि लगातार सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके अलावा आर्म्स एक्ट की कार्रवाई पहले की तुलना में ज्यादा की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि अगर आपके घर के आसपास किसी व्यक्ति के पास अवैध हथियार है तो उसकी सूचना पुलिस दे. पुलिस कार्यवाही करेगी. वहीं इस घटना के बाद अलवर शहर में एक बार फिर से दहशत का माहौल है. आए दिन होने वाली फायरिंग की घटनाएं अलवर को बदनाम कर रही हैं.

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details