बहरोड़. हरियाणा के हांसी में तीन हत्या कर फरार हुए बदमाशों का पीछा करते हुए हरियाणा पुलिस नीमराणा पहुंची. नीमराणा में बदमाशों और पुलिस में जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. साथ ही एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया.
फायरिंग की सूचना लगते ही नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश मय जाप्ते घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को बदमाश हांसी में तीन हत्याएं करके फरार हो गए थे. जिस पर हरियाणा की सीआई पुलिस को बदमाशों की लोकेशन नीमराणा में पता चली. टीम उनका पीछा करते हुए नीमराणा आई. पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया. जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर (Firing between police and miscreants in Alwar) दी.