राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के भिवाड़ी में बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर की फायरिंग, संचालक से मांगी 30 लाख की रंगदारी - अपराध

भिवाड़ी शहर में फायरिंग की घटना के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है. रंगदारी मांगने के तार हरियाणा से जुड़े बताए जा रहे हैं.

घटनाक्रम का जानकारी लेती पुलिस

By

Published : May 10, 2019, 5:49 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). अलवर के भिवाड़ी बाईपास स्थित हरीश बेकरी रेस्टोरेंट में शुक्रवार को दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस मामले में आरोपी द्वारा 30 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

भिवाड़ी डीएसपी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि हरीश बेकरी रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाश पहले रेस्टोरेंट अंदर घुसकर काउंटर पर बैठे सेल्समैन को एक हाथ से लिखि हुई पर्ची देकर आए. उसमें लिखा था कि 30 लाख की रंगदारी 10 दिन में पहुंचा दीजिए. अन्यथा अंजाम बुरा होगा.

VIDEO: अलवर के भिवाड़ी में फायरिंग से व्यापारियों में गुस्सा

पर्ची में पैसे पहुंचाने का पता हरियाणा के गुड़गांव स्थित भोंडसी जेल या हरियाणा के रेवाड़ी कोर्ट का लिखा हुआ था. लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने इसको गंभीरता से नहीं लिया इस पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. रेस्टोरेंट संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया व आसपास के लोगों से पूछताछ की.

इस मामले में पुलिस ने कहां की पर्ची में 2 लोगों के नाम लिखे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तो वहीं रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा में बदमाश दर्ज नहीं हो पाए हैं. क्योंकि कैमरे ज्यादातर खराब पड़े हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले से व्यापारियों में खासा गुस्सा है साथ ही भय का माहौल भी है. पुलिस के मुताबिक जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. तो वहीं पीड़ित की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details