राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में दिनदहाड़े फायरिंग, रेस्टोरेंट संचालक को पीटकर फरार हुए बदमाश

अलवर में दिनदहाड़े युवकों ने शहर में एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट की है. इस दौरान वे हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.

अलवर में दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Jun 14, 2019, 10:36 PM IST

अलवर. शहर के बीचों बीच स्थित एक मॉल के पास दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात सामने आई है. इस दौरान बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर में दिनदहाड़े फायरिंग

यह घटना शुक्रवार को शहर में स्थित क्रॉस पॉइंट मॉल के पीछे शिव कांपलेक्स में शुक्रवार को मीट एंड ईट रेस्टोरेंट के बाहर हुई. जहां कार में पहुंचे करीब 7 युवकों ने शिव कॉम्पलेक्स रेस्टोरेंट के संचालक के साथ मारपीट की है. वहीं इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक की बाइक के साथ तोड़फोड़ भी की. इसके बाद फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इस दौरान घटना की सूचना शिवाजी पार्क थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

शिवाजी पार्क थाना इंचार्ज प्रेम बहादुर ने बताया कि शिव कंपलेक्स में रेस्टोरेंट संचालक से कुछ युवकों का खाने के पैसे को लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. कई बार यह लोग रेस्टोरेंट संचालक को धमकी भी दे चुके हैं. इसी बीच शुक्रवार को दोपहर के समय एक गाड़ी में पहुंचे करीब 7 युवकों ने रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट की है. पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक ने फायरिंग करने वाले युवकों के खिलाफ न्यायालय में बयान दिया था. जिसके बाद से यह लोग धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details