राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing and loot case in Alwar : 10 लाख की लूट का खुलासा...वारदात के चार आरोपी गिरफ्तार...लूटी रकम का बड़ा हिस्सा बरामद - Firing and loot case in Alwar

अलवर की भिवाड़ी पुलिस ने गत शुक्रवार को कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत सेक्रेटरी से फायरिंग कर 10 लाख रुपए की लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of firing and loot arrested in Alwar) है. इनसे लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया है.

Firing and loot case in Alwar
अलवर की फायरिंग व लूट की वारदात का खुलासा

By

Published : Apr 5, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:57 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).कोटकासिम थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव में गत शुक्रवार देर शाम कोऑपरेटिव सोसायटी के व्यवस्थापक दयाराम यादव पर हुई फायरिंग व 10 लाख रुपए की लूट के मामले का भिवाड़ी पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Firing and loot accused arrested by Bhiwadi Police) है. इनके कब्जे से लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा, दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार को भगाना गांव में कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत सेक्रेटरी दयाराम यादव सोसाइटी को बंद कर अपने घर बिलाहेड़ी आ रहे थे. उनके पास कोऑपरेटिव सोसायटी का 10 लाख रुपए नगद था, जिसे दूसरे दिन बैंक में जमा कराना था. बिलाहेड़ी गांव के पास ही तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उन पर तीन राउंड फायर किए और उनके पास रखा 10 लाख रुपए का कैश छीन कर फरार हो गए.

पढ़ें:जयपुर : नेशनल हाईवे पर हुई फायरिंग, लूट और मर्डर की वारदातों का खुलासा, 11 गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर राजस्थान के सभी पुलिस नाको सहित हरियाणा में नाकाबंदी कराई एवं आरोपियों की तलाश शुरू की. लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी डीएसटी टीम प्रथम को जांच के लिए लगाया और डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार ने 3 दिन कोटकासिम क्षेत्र में छानबीन करते हुए मामले में आरोपी भगाना गांव के रहने वाले प्रवीण उर्फ अलबादी, राहुल दूधिया व सुनील उर्फ नीटा जाट को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी दस्तयाब कर लिया गया है.

पढ़ें:अलवर : भिवाड़ी में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटे 4.50 लाख..तीन राउंड फायर किये, दुकानदार को पैर में लगी गोली

पुलिस ने आरोपी प्रवीण उर्फ अलबादी से ढाई लाख रुपए नगद व एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. राहुल दूधिया से 2 लाख 75 हजार नगद व एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल जब्त की. इसी तरह आरोपी सुनील उर्फ नीटा से ढाई लाख रुपए नगद प्राप्त किए तथा एक अन्य दस्तयाब किए आरोपी से 2 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए हैं. राहुल दूधिया वारदात का मास्टरमाइंड है. इसने ही सेक्रेटरी दयाराम यादव की गत 15 दिनों से रेकी कराई और अपने साथी प्रवीण व सुनील के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते हुए बकाया रकम की बरामदगी के प्रयास कर रही है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details