राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ की पहाड़ी पर लगी आग, 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - बहरोड़ क्षेत्र में लगी आग

अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित गांव कांकरा-बर्डोद के पास वाले पहाड़ी पर कुछ अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें सैकड़ों वन्यजीव और पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए. वहीं, तेज हवा चलने के कारण ये आग काफी ज्यादा फैल गई थी, जिस पर दमकलकर्मियों और पास के युवाओं के भरसक प्रयास से करीब 8 घंटे में आग पर काबू पाया गया.

Alwar news, अलवर समाचार
बहरोड़ स्थित पहाड़ी पर लगी आग

By

Published : May 21, 2020, 10:48 AM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित गांव कांकरा-बर्डोद से शयालू की ढाणी जाने वाले मार्ग की पहाड़ी पर बुधवार को कुछ अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें सैकड़ों वन्यजीव और पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए. दरअसल, तेज हवा होने के कारण इस आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिससे देखते-देखते आग तेजी से फैल गई. वहीं, धुएं को देखते हुए समीप स्थित घर में रहने वाले लोगों ने प्रशासन और दमकल को इसकी सूचना दी.

बहरोड़ स्थित पहाड़ी पर लगी आग

सूचना मिलने पर मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई सुरेंद्र सिंह ने मौजूद लोगों से आग लगने के कारणों की जानकारी ली. वहीं, बहरोड़ नगर पालिका की दमकल और सूचना पर पहुंचे युवाओं ने आग बुझाने का भरसक प्रयास करते रहे, लेकिन तेज हवा होने के कारण ये आग रिहायशी इलाकों में भी जा पहुंची.

पढ़ें- अलवरः मुंडावर के मंदिर में दो महीने से बंद हैं दर्जनों अस्थियां, विधायक ने किए हरिद्वार में विसर्जन के इंतजाम

इस बढ़ते आग को देखते हुए उपखंड प्रशासन को आग बढ़ने की जानकारी दी गई, जिस पर नीमराणा दमकल मौके पर पहुंची और युवाओं के साथ मिलकर आग बुझाने के कार्य में जुटी, जिसके बाद दमकलकर्मियों और ग्रामीण के सहयोग से 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, देर शाम को बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details