बहरोड (अलवर).उपखंड के शेरपुर गांव में देर रात चलती बाइक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना रात की है जब बहरोड़ निवाशी युवक कंपनी से काम कर बहरोड वापस आ रहा था. तभी अचानक से बाइक में आग लग गई उसने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाए.
आग की घटना के बाद हाइवे पर भीड़ इक्कठी हो गई. लोग बाइक में लगी आग की वीडियो और जानकरी लेने में लगे रहे.