राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलती बाइक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान - बाइक में आग अलवर

बहरोड उपखंड के शेरपुर गांव में देर रात चलती बाइक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई.

bike fire in alwar, बाइक में आग अलवर

By

Published : Sep 11, 2019, 3:13 PM IST

बहरोड (अलवर).उपखंड के शेरपुर गांव में देर रात चलती बाइक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना रात की है जब बहरोड़ निवाशी युवक कंपनी से काम कर बहरोड वापस आ रहा था. तभी अचानक से बाइक में आग लग गई उसने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाए.

बहरोड़ में चलती बाइक में लगी आग

आग की घटना के बाद हाइवे पर भीड़ इक्कठी हो गई. लोग बाइक में लगी आग की वीडियो और जानकरी लेने में लगे रहे.

पढ़ें- अलवर: ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक घायल

घटना की जानकारी बहरोड़ दमकल को दी गई. लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details