अलवर.कठूमर के चावण्ड का नंगला के जंगल में शनिवार देर रात आग लग (Fire incident in forest of Alwar) गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग के दौरान जंगल के कुछ पशु-पक्षी चपेट में आ गए. अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रविवार दोपहर तक आग पर काबू पाया गया.
Fire in forest: कठूमर के जंगलों में लगी भीषण आग, मोर व अन्य पक्षियों की हुई मौत - Fire in forest
अलवर के कठूमर के चावण्ड का नंगला के जंगल में शनिवार को भीषण आग लग (Fire in forest of Alwar) गई. अज्ञात कारणों से लगी इस आग में कुछ जंगली पशु और पक्षी चपेट में आ गए. कुछ मोरों की मौत की जानकारी सामने आई है. इस आग पर रविवार दोपहर तक काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
कठूमर थाना क्षेत्र के गांव चावण्ड का नंगला के जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने आग की सूचना जिला प्रशासन को दी. अलवर, खेड़ली, भरतपुर व आसपास के क्षेत्र से 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से रविवार दोपहर तक आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय अचानक जंगल में दहकती आग दिखाई दी. आग लगने से जंगल के कुछ पशु-पक्षियों झुलस गए. इसमें मोर भी शामिल हैं. ऐसे में वन्यजीवों की हुई मौत की जांच पड़ताल की जा रही है.