बहरोड़ (अलवर). जिले बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र सोतानाला में कचरे के ढेर में आग लग गई. इसके आस-पास में बनी कंपनियों में कोहराम मच गया. आग की सूचना लगते ही बहरोड नीमराना सोतानाला कोटपूतली की दमकलों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लेने से आग पर काबू पाने में बड़ी मुश्किल हुई.
अलवर: बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र सोतानाला में कचरे में लगी आग
बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र सोतानाला में कचरे के ढेर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग ने विकराल रूप धारण कर लेने से आग पर काबू पाने में बड़ी मुश्किल हुई. वहीं, मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ प्रसासन मौके पर पहुंचा और आग के लगने के बारे में जानकारी ली.
बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग
पढ़ें:जयपुर: झालाना आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस घोटाले का मामला, अधिकारी और बाबू किए गए तलब
मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ प्रसासन मौके पर पहुंचा और आग के लगने के बारे में जानकारी ली. आपको बता दें कि करीब 6 महीने पहले औद्योगिक क्षेत्र में बनी कंपनियों की ओर से कचरा डाल दिया था, जिसके बाद आग लग गई थी. इसको बुझाने में कई दिन लग गए थे. लेकिन, स्थानीय प्रशासन के द्वारा कचरा डालने वाले उद्योगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.