राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में आग लगने से 600 मण कड़बी जलकर राख

अलवर के बहरोड़ में बुधवार रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने से करोड़ों की बाजड़े की कड़बी जल कर राख हो गई. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

fire in village alwar, अलवर में आग

By

Published : Nov 7, 2019, 11:58 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखण्ड के बिचपुरी गांव में रात 1 बजे गांव के बाहर लगी कड़बी में भीषण आग लग जाने से करीब 600 मण कड़बी जल कर राख हो गई. जानकारी के अनुसार बहरोड़ उपखण्ड के बिचपुरी गांव में बीती रात करीब 1 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब 600 मन कड़बी जल कर राख हो जाने का अनुमान है.

अलवर के बहरोड़ स्थित एक मकान में लगी आग

ग्रामीणों ने गांव के बाहर बाजड़े की कड़बी को कटवाने के लिए एकत्रित करके रखा था. जिस पर बीती रात अज्ञात कारणों से कड़बी में आग लग गई. जिससे सैकड़ों मन कड़बी की जलने की खबर है. आग की सूचना लगते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए आगे आए, लेकिन आग के विकराल रूप धारण हो जाने के चलते लोग आग बुझाने में असमर्थ रहे.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

आग की सूचना बहरोड़ नीमराणा दमकल को दी गई. मौके पर पहुंची दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग के कारणों पर ग्रामीण अभी भी असमंजस में है कि आग किन कारणों से लगी. बता दें कि पिछले एक महीने में क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक आगजनी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन अभी तक आग के कारणों का पता नही लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details