अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना की अकबरपुर रेंज के जंगल में रविवार को आग लगने (fire in Sariska forest) का मामला सामने आया. आग लगने से करीब डेढ़ बीघा का जंगल जलकर राख हो गया. पहले भी सरिस्का के जंगलों में 10 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में आग लगी थी. इस दौरान जंगल का बड़ा हिस्सा जल गया था. इसलिए इस बार समय रहते वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सरिस्का के अकबरपुर रेंज में जोहड़ के ऊपर जंगल में आग लग गई. लपटों को देखकर ग्रामीणों ने सरपंच के पास फोन किया. सरपंच ने तुरंत अकबरपुर रेंज मुख्यालय पर सूचना दी. इसपर अकबरपुर फॉरेस्ट टिंकू सिंह के नेतृत्व में अकबरपुर रेंज के वन कर्मचारी और धवाला चौकी के वन कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वन विभाग के कर्मचारियों ने गैस फायर सिलेंडर के जरिए और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब 2 बीघा से ज्यादा का जंगल जलकर राख हो गया.