रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के औधोगिक एमआईऐ स्थित एक नमकीन बनाने वाली फैक्टरी (श्री अग्रवाल फूड प्रोडेक्ट) में रात के करीब 1-30 बजे शोर्ट सर्किट होने से आग लग गई. फैक्टरी में लगी आग से उठती चिंगारियों को देख सो रहे मजदूर और मालिक उठ खड़े हुए. जिसके बाद मजदूरों की ओर से तुरंत आग की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.
नमकीन फैक्ट्री में लगी आग जिसकी पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. यह फैक्टरी नमकीन बनाने का उत्पादन करती है.
फैक्ट्री मालिक कैलाश चन्द ने बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री में करीब 1200 तेल के पीपे, 15 टन तैयार नमकीन और 40-50 लाख का कच्चा माल बेसन जलकर खाक हो गया. यही नहीं मशीन उपकरण भी जलकर स्वाहा हो गए.
पढ़ें-Viral Video: पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में बत्ती गुल, वेंटिलेटर बंद होने से मरीजों की जान पर संकट
आग के कारण फैक्ट्री में करीब 90 लाख का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही फैक्ट्री का बना शेड भी धराशायी हो गया हैं. करोना काल के चलते आग से हुए नुकसान को देखकर फैक्टरी मालिक और परिजनों में मातम सा छा गया. फैक्टरी में आग शोर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है.