राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Alwar: सरिस्का के बाद अब अलवर शहर के पास जंगल में लगी आग

अलवर शहर के नजदीक गणेश गवाडी के पहाड़ों में शनिवार देर शाम अचानक आग की लपटें (Fire in hills of Ganesh Gavadi) निकलती हुई दिखाई दी. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई है. गर्मी तेज होने के कारण लगातार आग बढ़ रही है.

Fire in Alwar
Fire in Alwar

By

Published : Apr 9, 2022, 8:30 PM IST

अलवर.सरिस्का के बाद अब अलवर शहर के नजदीक बुध विहार के पास गणेश गवाडी के पहाड़ों में आग लगने का मामला (Fire in hills of Ganesh Gavadi) सामने आया है. आग लगातार विकराल रूप ले रही है. अलवर शहर से रात के अंधेरे में आग की लपट उठती हुई साफ नजर आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई है.

सरिस्का के जंगल में एक सप्ताह तक 4 जगहों पर आग लगने के मामले सामने आए. 25 से 30 किलोमीटर क्षेत्र में सरिस्का का जंगल जलकर राख हो गया. इसमें छोटे जीव जैसे सांप, खरगोश, नेवला सहित अन्य की मौत के मामले सामने आए. कई दिनों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तो अब उसके बाद अलवर शहर से सटे हुए बाला किला बफर जोन के क्षेत्र बुध विहार स्थित गणेश गवाडी के पहाड़ों में शनिवार देर शाम अचानक आग की लपटें (Fire in hills of Ganesh Gavadi) निकलती हुई दिखाई दी.

पढ़ें.Fire in Sariska Forest: राजस्थान के सरिस्का जंगल में फिर लगी भीषण आग

मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस, जिला प्रशासन और विभाग को दी. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई है. गर्मी तेज होने के कारण लगातार आग बढ़ रही है. स्थानीय लोग खासे डरे हुए हैं क्योंकि गणेश गवाडी क्षेत्र में पहाड़ों के निचले हिस्से में आबादी है और बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. आग की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. लगातार लोगों को दूर रहने की सलाह दी जा रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने में मदद कर रही है, लेकिन आग पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में लगी है. इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि, फायर लाइन और सिलेंडरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details