बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र के समीप एनएच-8 पर खड़े ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि हीरो चौक के समीप NH-8 सर्विस लाइन पर खड़े ट्रक से 11 हजार की विद्युत लाइन के तार छू जाने से आग लग गई. वहीं, हादसे के दौरान ड्राइवर ट्रक में नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ड्राइवर ने बताया कि वह रात को खाली बीयर की बोतल भरकर लाया था और उसने ट्रक को हाइवे पर हीरो चौक के पास खड़ा कर सो गया. उन्होंने बताया कि सुबह काम के लिए ट्रांसपोर्ट ऑफिस गया था. ड्राइवर ने बताया कि ऑफिस से आने के बाद पहुंचा तो ट्रक में आग लगी हुई मिली.