बहरोड़.दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के दुघेड़ा के पास चलती (car fire in Behror) मारुति गाड़ी में आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना लगते ही बहरोड़ दमकल मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. फायर कर्मचारी पवन कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक दिल्ली से जयपुर जा रहा था. जैसे ही बहरोड़ के दुघेड़ा गांव के पास पहुंचा, अचानक से गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गाड़ी में सवार दोनों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
आग ने पल में ही पूरी गाड़ी को अपने चपेट (fire in car due to short circuit on behror highway) में ले लिया और देखते ही देखते गाड़ी धूं-धूं कर जल गई. इस दौरान आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. गाड़ी में आग की सूचना लगते ही बहरोड़-हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस गाड़ी में सवार लोगों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.