राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, पल भर में गाड़ी राख - Etv bharat rajasthan news

दिल्ली से जयपुर जा रही मारुति गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण (car fire in Behror) आग लग गई. गाड़ी में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. पिछले 1 सप्ताह में ये आगजनी की दूसरी घटना है.

Car fire in behror
दिल्ली से जयपुर जा रही मारुति गाड़ी में शार्ट शर्किट के कारण आग

By

Published : Apr 10, 2022, 6:49 AM IST

बहरोड़.दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के दुघेड़ा के पास चलती (car fire in Behror) मारुति गाड़ी में आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना लगते ही बहरोड़ दमकल मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. फायर कर्मचारी पवन कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक दिल्ली से जयपुर जा रहा था. जैसे ही बहरोड़ के दुघेड़ा गांव के पास पहुंचा, अचानक से गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गाड़ी में सवार दोनों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

आग ने पल में ही पूरी गाड़ी को अपने चपेट (fire in car due to short circuit on behror highway) में ले लिया और देखते ही देखते गाड़ी धूं-धूं कर जल गई. इस दौरान आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. गाड़ी में आग की सूचना लगते ही बहरोड़-हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस गाड़ी में सवार लोगों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

दिल्ली से जयपुर जा रही मारुति गाड़ी में शार्ट शर्किट के कारण आग

पढ़ें-Fire in Railway workshop in Kota: रेलवे के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, रिकॉर्ड और सामान जलकर राख

तापमान के चलते आगजनी की घटना: पिछले 1 महीने से लगातार तापमान में बढ़ोतरी के चलते हैं इस तरह की आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. करीब 1 सप्ताह में ये दूसरी घटना है. बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र के पास चार दिन पहले भी चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. जिसके बाद मारुति गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details