भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के कहराणी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कलपुर्जे बनाने वाली आरसीएस स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. बाद में अलवर, हरियाणा के रेवाड़ी और धारूहेड़ा से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंच गई.
करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करवा लिया था और वहां पानी का छिड़काव करवा दिया.