राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के भिवाड़ी स्थित कलपुर्जा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 दमकल गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू - भिवाड़ी अलवर

अलवर जिले के भिवाड़ी में कहराणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद एकबारगी मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. वहीं आग की लपटें तेज होने के कारण पुलिस प्रशासन की ओर से आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली एकबारगी करवाया गया है. बाद में करीब एक दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया.

भिवाड़ी की एक फैक्ट्री में लग गई आग

By

Published : Jul 1, 2019, 6:58 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के कहराणी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कलपुर्जे बनाने वाली आरसीएस स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. बाद में अलवर, हरियाणा के रेवाड़ी और धारूहेड़ा से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंच गई.

भिवाड़ी की एक फैक्ट्री में लग गई आग

करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करवा लिया था और वहां पानी का छिड़काव करवा दिया.

ताकि आग के और फैलने की संभावना को रोका जा सके. भीषण आग को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. आग की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

पिछले लंबे समय से फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग

वहीं भिवाड़ी में हजारों कंपनियां होने के बावजूद भी आग की घटनाओं के समय कई बार पड़ोसी राज्यों की मदद लेनी पड़ती है. इसे ध्यान में रखते हुए चौपानकी उद्योग इलाके में भी एक फायर स्टेशन स्थापित किए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details