अलवर. शहर की नंगली सर्किल के पास नाइस कलेक्शन के रेडीमेड कपड़े के शोरूम में शुक्रवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे दुकान में रखे लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े जलकर खाक हो गए. वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी शोरूम मालिक और दमकल विभाग को दी. देर रात दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शोरूम मालिक जयपुर रोड पर बनिया का बाग कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपना शोरूम बंद करके शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर चले गए थे. इसके बाद अचानक रात को शोरूम में शार्ट सर्किट होने की सूचना मिली.