बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार की सुबह 5 बजे जयपुर की ओर जा रही केन्ट्रा गाड़ी में आग लग गई. जिसके बाद चालक ने आननफानन में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना लगते ही नीमराणा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.
हाइवे पेट्रोलिंग कर्मचारी रामफल ने बताया की नीमराणा के पास मोहलड़िया फ्लाई ओवर पर पहुंचने के बाद अचानक से केन्ट्रा गाड़ी के केबिन में आग लग गई. जिसके बाद उसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं गाड़ी में आग लगने के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम लगा.
यह भी पढ़ें.बाड़मेर: टांका निर्माण करते समय मिट्टी धंसी, 3 मजदूरों की मौत