किशनगढ़बास (अलवर).कस्बे के तिजारा रोड स्थित किराने की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सुबह दुकान में आग लगने पर सफाई कर्मियों ने दुकानदार को इसकी सूचना दी.
अलवर: शार्ट सर्किट के चलते दुकान में लगी आग, करीब 5 लाख का सामान जलकर राख - किशनगढ़बास की खबर
अलवर के किशनगढ़बास में सोमवार को एक की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. जहां जानकारी के अनुसार इस आगजनी से दुकान में रखा सारा सामामन जलकर खाक हो गए. वहीं दुकानदार ने कहा कि इस आग से करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
शार्ट सर्किट के कारण दुकान में लगी आग
पढ़ेंः डाबली गांव के नर्सरी क्षेत्र में लगी भीषण आग, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
उसके तुरंत बाद खैरथल से अग्निशमन गाड़ी को सूचना दी गई. जिसके बाद अग्निशमन गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं जब तक आग बूझी, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकानदार सुरेंद्र सचदेवा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग से करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.