राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ के स्क्रैप गोदाम में लगी आग, बुझाने के लिए लगानी पड़ी 4 दमकलें - Shahjahanpur town fire incident on Delhi Jaipur highway

अलवर के बहरोड़ में नीमराणा के शाहजहांपुर में रविवार देर रात को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग गई, जिसके बाद इस आग पर 9 घण्टे के बाद भी 4 दमकलों की सहायता से आग पर कई घंटों तक काबू नहीं पाया जा सका. बतया जा रहा है कि किन्ही अज्ञात कारणों से आग लगी है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार,  Alwar news
अज्ञात कारणों से कबाड़ की गोदाम में लगी आग

By

Published : Apr 26, 2021, 11:56 AM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले में बहरोड़ क्षेत्र के नीमराणा के शाहजहांपुर में रविवार देर रात को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 9 घण्टे तक 4 दमकलों की सहायता से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

अज्ञात कारणों से कबाड़ की गोदाम में लगी आग

बता दें कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शाहजहांपुर के मुख्य फ्लाई ओवर के समीप बने कबाड़ के गोदाम में देर रात करीब दो बजे अचानक से आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद इस आग लगने की सूचना मिलने पर बहरोड़ और नीमराणा की दमकलें मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. दमकलें कई घंटों तक मशक्कत करती रहीं. उधर इस आग के कारण उठे धुंए से आस-पास में रहने वाले लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया.

अज्ञात कारणों से कबाड़ की गोदाम में लगी आग

यह भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी, कई आदेशों को लेकर कन्फ्यूजन में आम जनता

फिलहाल आग किस कारण लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है कि, आग अज्ञात कारणों से लगी थी या लगाई गई थी. दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि पानी की सुविधा नहीं होने के कारण नीमराना से पानी लाया गया, इसी कारण भी आग बुझाने में दिक्कतें सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details